क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गाजीपुर बनाम बाराती एस क्लब के बीच खेला गया
संवाददाता महेशानंद श्रीवास्तव गाजीपुर।गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गाजीपुर बनाम बारा टी एस क्लब के बीच खेला गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गाजीपुर बनाम बारा टी एस क्लब के बीच खेला गया। टास गाजीपुर की टीम ने जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। मैच दस ओवर का रखा गया था। गाजीपुर की टीम ने दस ओवर मे छः विकेट खोकर 70 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिए। बारा टी एस क्लब क्रिकेट टीम ने गाजीपुर के विशाल स्कोर का पिछा करते हुए ,दस ओवर मे सात विकेट खोकर मात्र 33 रन पर ही सिमट गयी।और गाजीपुर की टीम ने प्रथम विजेता का खिताब और पुरस्कार पर कब्जा कर लिया। तो वही बारा टी एस क्लब क्रिकेट टीम को द्वितीय विजेता का स्थान प्राप्त हुआ ।प्रथम विजेता को 21000/रुपए का चेक प्रदान किया गया। तो वही द्वितीय विजेता को 15000/रुपए का चेक प्रदान किया गया।पुरे मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गाजीपुर के आजाद को दिया गया।इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बारा गांव के युवा प्रधान पद के प्रत्याशी इम्तियाज खां उर्फ हेम खां साहब रहे। तो वही विशिष्ट अतिथि टुडे24न्यूज रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह करहिया रहे।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि के द्वारा फीता काटकर कर किया गया। पुरस्कार वितरण इम्तियाज खां और मृत्युंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन कराने मे डॉक्टर इरफान खां,कल्लू मास्टर, अकबर मास्टर, शाहनवाज खां इसरार खां,जेहान खां, आकिब खां, आयत खान, सोनू खान,लक्की खान एंव कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य गण रहै।अंपायर की भूमिका भोलू खां एंव अब्दुल रहीम खांन ने निभाई। कमेंटेटर के रुप मे सागर बारवी ,राजू, असगर ने संयुक्त रूप से किए। स्कोर बोर्ड पर फरहान खान रहे।
ये भी पढ़ें स्वामी विवेकानंद जयंती पर काव्य गोष्ठी आयोजित….