
20240229 170040
प्रेमी-युगल की चप्पल से धुनाई, प्रेमिका ने बचाते हुए चीखकर बोली अपनी मर्जी से आई हूं
संवादाता ( उ.प्र.) बेरली :- झुमका गिरा रे बेरली के बाजार में यह गाना गाया था प्यार के लिए वही एक अजब गजब वारदात आई जहां पर प्रेमिका के प्रेमी के ऊपर जुते और चप्पल की बरसात हुई, लेकिन प्रेमिका बचाव करती हुई चीखकर बोली मैं अपनी मर्जी से आई हूं ।
बताते चलें बेरली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर निवासी शीला ने बताया कि उसकी बेटी राखी नाबालिग है ,जिसे बीती 25 फरवरी की रात को तकिया खेड़ा गांव का रहने वाला छोटे लाल बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया अगली सुबह बेटी के घर से गायब होने का पता चलने पर जब वह छोटे लाल के घर पहुंची तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
जिसके बाद शीला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की आरोप है कि बावजूद इसके पुलिस ने कुछ नहीं किया।
वहीं आज छोटे लाल और राखी कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील के चैंबर पर पहुंचे थे, जिसकी भनक लगते ही राखी की मां शीला भी पहुंच गई, जहां छोटेलाल के साथ अपनी बेटी को देखकर वह आग बबूला हो गई, साथ ही चप्पलों से छोटेलाल को पीटना शुरू कर दिया।
जिससे देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई इस दौरान राखी अपने प्रेमी को बचाते हुए चीख-चीखकर बोलती रही कि वह अपनी मर्जी से गई है, लेकिन मां शीला फिर भी छोटेलाल को चप्पलों से पीटती रही।
वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई, महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी राखी को छोटेलाल जबरन घर से खींच कर ले गया था।
जबकि छोटेलाल का कहना है कि राखी के साथ उसका प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा है, राखी अपनी मर्जी से उसके पास आई और शादी करने की बात कहने लगी।
जिसके बाद आज वकील के पास कोर्ट मैरिज करने के लिए आए थे, जहां राखी की मां ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।
वहीं राखी का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से छोटेलाल के साथ गई थी।