
20240224 200858
प्राथमिक शाला मसौरा मे सरपंच द्वारा दिया गया न्योता भोजन करवाकर सम्पन्न किया गया कार्यक्रम
संवादाता (छ.ग.) एम.सी.बी. :– विकाशखण्ड भरतपुर के अंतर्गत संकुल केंद्र बहरासी प्राथमिक शाला मसौरा में आज सरपंच कुदरा फूलचंद द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया ।
जिसमें कुवारपुर मंडल अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरालाल यादव , किसान मोर्चा के अध्यक्ष माधव सिंह मंडल के महामंत्री भैया प्रसाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर मो. इस्माइल खान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवेंद्र कुमार गुप्ता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैकरा संकुल प्राचार्य वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी एसएमसी के अध्यक्ष कुंती यादव मुकेश यादव कमलेश यादव SMCसदस्य शैक्षिक समन्वयक राम निवास चतुर्वेदी राजकुमार गुप्ता प्रधान पाठक श्री उदयभान द्विवेदी प्रकाश कुमार श्रीवास्तव समीक्षा सिंह भैया लाल बैगा एवं शाला में अध्यनरत सभी बच्चों को न्योता भोज कराया गया ।
जिसमें भोजन मे चावल दाल पुरी सब्जी सेवई सेव केला खिलाया गया एवं सरपंच द्वारा बच्चों को कापी पेन वितरित कर शिक्षा मे उच्च प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।