महिला ने प्यार को पाने के लिए अपने पति से किया बेवफाई जिस देवर के लिए पति को छोड़ा उसने भी घर से निकाला एसपी साहब से बोली ना घर की रही ना घाट की
सादिका पवित्र – क्राइम डेस्क
उत्तर प्रदेश / कन्नौज :- जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक महिला ने एसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. महिला के 2 बच्चे भी हैं. महिला का पति अपने काम के चलते अक्सर बाहर रहता था. देवर से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. देवर ने उसको शादी का झांसा दिया और उसके साथ करीब 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाए. इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने महिला को छोड़ दिया. इसके बाद महिला अपने देवर के साथ रहने लगी.
पति को छोड़ देवर के साथ रहने लगी महिला
देवर महिला को अपनी पत्नी की तरह रखता था लेकिन अचानक से वह कहीं और शादी करने का प्लान बनाने लगा. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि देवर ने एक स्टाम्प पर उसके धोखे से साइन ले लिए और उसपर लिख दिया कि उसका उससे कोई लेना देना नहीं है. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसका देवर 7 मई को शादी करने जा रहा है. महिला ने कहा कि अब वो कही की नहीं रही.
देवर ने छोड़ा तो पुलिस से लगाई गुहार
मामले में महिला ने एसपी से न्याय और मदद की गुहार लगाई है. वहीं मामले में चर्चाओं का दौरा भी गर्म है. आस पास के लोगों की माने तो सभी ने दबी जुबान में बताया कि जैसा किया, वैसा ही वापस मिला है. एक महिला के लिए उसका परिवार ही सब कुछ होता है पति बाहर काम करने गया तो महिला को अपना परिवार देखना चाहिए था, लेकिन महिला का कहना था कि पति उसके साथ गलत व्यवहार भी करता था, जिस कारण वह उससे दूर रहने लगी और उसकी नजदीकी उसके देवर से हो गई है. आज देवर ने भी उसका साथ छोड़ दिया.
कन्नौज के सौरिख थाने में एक महिला ने अपने पति और देवर दोनों से धोखा मिलने के बाद न्याय की गुहार लगाई है. पति के काम से बाहर रहने पर महिला की देवर से नजदीकियां बढ़ गई, जिसके बाद पति ने उसे त्याग दिया.
भनक जब पति को लगी तो उसने पत्नी से सारे नाते तोड़ दिए. वहीं कुछ समय के बाद देवर ने भी महिला को छोड़ दिया और दूसरी शादी करने चल पड़ा. जब शादी की बात महिला को पता चली तो वह एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बोली- साहब मैं न घर की रही न घाट की.
