सिंगरौली शहर में कुकुरमुत्ते की तरह फ़ैल रहे स्पा सेंटर, बिगड़ रहा माहौल
सिंगरौली । कुछ समय पहले तक बस्तियों में चलने वाले जिस्मफरोशी के अड्डे अब चकाचौंध भरे स्पा सेंटरों में बदल गए हैं। इन जगहों पर लोगों को स्पा की आड़ में कॉल गर्ल उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारतीय युवतियों को भी बुलाया जाता है। बदले में लोगों से खासी रकम भी वसूली जाती है। पिछले कुछ ही सालों में सिंगरौली ज़िले के मुख्य बाजारों में स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार काफी बढ़ गया है। ऐसा नहीं कि इन अड्डों की खबर पुलिस को नहीं है लेकिन हाई स्टेटस वाले लोगों की आवाजाही के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा महानगरों की तरह चकाचौंध और आकर्षण के जाल में फंसकर गलत राह पर जा रहे हैं।
ऐसे चल रहा अनैतिक कारोबार
सिंगरौली ज़िले में जिस्मफरोशी का अड्डा बने स्पॉ सेंटरों की हकीकत को सामने लाने के लिए पूर्व में मीडिया ने वहाँ के सिक्योरिटी गार्ड से पड़ताल की तो पता चला कि यहां उत्तर पूर्वी राज्यों की युवतियों को पैसे की लालच देकर बुलाया जाता है। स्पॉ सेंटर में लोगों को बॉडी मसाज के अलावा ऑन डिमांड और भी सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं। वैढ़न थाना अंतर्गत वैढ़न विंध्यनगर रोड पर चल रहे स्पॉ सेंटर पर सामान्य मसाज के लिए कस्टमर से चार्ज किया जाता है। लेकिन यह केवल दिखावे के लिए होता है। दूसरी सेवा के नाम पर एक घंटे, दो घंटे और रात के लिए अलग से चार्ज लेते हैं। स्पॉ सेंटर व बिल्डिंग सिक्योरिटी गार्ड के बीच बातचीत के दौरान उसने बताया की यहाँ आये दिन बड़े बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता है नेता से लेकर अधिकारी तक यहा आते रहते है। इसलिए ये सब खुल्ले आम चल रहा है पार्लर का लायसेंस लेकर जिस्म का धंधा चल रहा है।
शहर के बीचोंबीच 8 से 10 स्पा सेंटर
अगर हम बात करे शहर के अंतर्गत चलने वाले स्पा सेंटर की तो नवानगर में एक, एक माजन बगीचा के पास तीन, जिला पंचायत रोड में एक, जिला न्यायलय से चंद कदमों की दुरी स्थित एमपीईबी ऑफिस के सामने एक , थोड़ा और आगे बढे तो टाइगर इन होटल में एक , थोड़ा और आगे जाये तो श्रृंगावली होटल में एक जहाँ पहले अंजलि सुधांसु के नाम से स्पा संचालित था वही एक और उद्घाटन के इंतजार में गनियारी में जल्द ही संचालित होने वाला है। जहां सूत्र बताते है। इन स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इन पर कोई भी कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है।
जांच हो तो हो सकता है खुलासा
स्पा सेंटरों में चल रहे जिस्मानी धंधे को अब इस आधुनिक दुनिया एक हिस्सा भी कह सकते हैं। लोग अपने को तरोताजा करने के लिए स्पा सेंटरा में स्पा की सुविधाएं ले रहे हैं। स्पां सेंटर भले ही लाइसेंसी हो लेकिन इन सेंटरों में मात्र स्पा का ही लाइसेंस होगा लेकिन कार्य सब कुछ चल रहा होता है। खैर जो भी अगर इन स्पा सेंटरों की जांच हो तो कोई बड़ा खुलासा जरूर हो सकता है।
सामाजिक माहौल हो रहा है ख़राब
शहर व अन्यत्र स्थानों पर चल रहे इस तरह के स्पा से सामािजक माहौल खराब हो रहा है। जिस तरह से ये धंधे फल फूल रहे हैं उससे वहां रहने वाले लोगाें व बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। प्रबुद्ध लोगोें का कहना है कि इस तरह से हर जगह चल रहे स्पा से स्थानीय स्तर पर रह रहे पारिवारिक लोगो पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जिससे यहां रहे रहे छोटे- बच्चे व बच्चियों पर बुरा असर साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने इस पर अपना आक्रोश व्यक्त करते रहते है। इस तरह के स्पा को बंद कराये जाने के लिए लोग साफ तौर पर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन आंतरिक तौर पर इसे बंद कराना चाहते हैं।
तत्कालीन पुलिस कप्तान ने किया था कार्रवाई
बड़े शहरों की तर्ज पर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा जिले में अंकुरित होने के साथ फैल रही जड़े तत्कालीन सिंगरौली पुलिस के कप्तान की नज़रों से बच नही पाई एवं संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार तत्कालीन पुलिस कप्तान ने 12 मई 2023 को अपनी टीम को निर्देशित कर स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। सिंगरौली जिले में तत्कालीन पुलिस कप्तान के आने के बाद से जिस तरह से सिंगरौली पुलिस लगातार हरकत में दिखाई पड़ रही है उससे तो पुलिस के द्वारा एक ही संदेश अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों को दिया जा रहा था। अनैतिक कार्यों को छोड़ दो अन्यथा जिला छोड़ दो सिंगरौली पुलिस ऐसे किसी भी अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों को छोड़ने की मंशा में नजर नहीं आ रही थी। लेकिन अब स्थिति पुनः जस की टश होती दिखाई पड़ रही है।
