मध्य प्रदेश सिंगरौली,अमन वर्मा
भगवती मानव कल्याण संगठन, सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पुष्पेंद्र कुमार साहू की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 6 जुलाई 2025 को ग्राम गोरा थाना सरई निवासी पुष्पेंद्र साहू (उम्र 27 बर्ष का शव संदिग्ध हालात में मिला था। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि एक सुनियोजित तरीके से हत्या है, जिसके पीछे संगठित षड्यंत्र हो सकता है ,संगठन ने आरोप लगाया कि घटना के बाद अब तक पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है और जिम्मेदार लोगों को संरक्षण मिल रहा है,यह घटना न केवल एक युवक की हत्या है, बल्कि कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल है।
मुख्य मांगो को लेकर सौपा गया ज्ञापन
मृतक पुष्पेंद्र की हत्या के मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
जिन पुलिस कर्मियों पर परिजनों द्वारा संदेह जताया गया है, उनकी जवाबदेही तय की जाए और पूछताछ की जाए।
विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच की जाए एवं लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मृतक परिवार को आर्थिक सहायता, मानसिक परामर्श और कानूनी सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
ज्ञापन में संगठन के जिला अध्यक्ष शिवाकांत अग्रहरी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता तो संगठन के पदाधिकारी जन आंदोलन, प्रदर्शन और मीडिया के माध्यमों से उनके जरिए जनजागरण करेंगे।
