
पीएम आवास के लंबित डीपीआर का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन देः सविता प्रधान
निविदा समिति की लंबित नस्तियों का तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करेः नगर निगम आयुक्त
अब प्रति बुधवार नगर निगम आयुक्त द्वारा की जायेगी राजस्व, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने कहा कि अब संप्ताह के प्रत्येक बुधवार को मेरे द्वारा राजस्व, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग की वृहद स्तर पर समीक्षा की जायेगी। वही आज निगमायुक्त ने निगम के अधिकारी सभागार में निगम से संबंधित समस्त विभागो की समीक्षा कर संबधित विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निगमयुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा बैठक में लंबित पीएम आवासो के डीपीआर की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को लंबित डीपीआर का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
निगमायुक्त के द्वारा शहर की सड़को पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियो की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिए कि निगम द्वारा देवरा में संचालित गौशाला के चारो ओर फेसिंग कराकर वहा पर रखे गये गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा एवं पानी की व्यवस्था करे। साथ ही निर्देश दिया गया कि चार दल गठित कर रात्रि के समय सड़को में घूमने वाले आवारा मवेसियो को पड़कर उन्हे गौशाला में भेजने की कार्यवाही की जायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पशु चिकित्सक से संपर्क कर गौशाला मे रखे गये आवारा मवेसियो का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराना सुनिश्चित करे।
आयुक्त ने शहर के मुख्य मार्गो में किए अतिक्रमण की समीक्षा करते हुयें अतिक्रमण अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर शहर के मुख्य मार्गो बाजारो से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्य वाही करे ताकि आवागमन को सुगम किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया गया कि जहा से अतिक्रमण हटाया गया है उसकी निगरानी भी करे ताकि दोबरा अतिक्रमण समस्या न होने पाये। उन्होने पीएम स्वनिधि योजना मे प्रगति कम होने पर सिटी मिशन मैनेजर के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुयें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को योजना के लाभा से लाभान्वित कराने को कहा।
निगमायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखे प्रत्येक सफाई मित्रो को दो नग सुरंक्षा किट उपलब्ध कराये सर्वजनिक स्थलो में दिन दो बार सफाई कराये। उन्होने निगम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़को जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़को का सर्वे कर उनका प्रकलन तैयार कराकर तत्काल उनकी मरम्मत कराये।
निगामयुक्त ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुयें विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि कोई भी सीएम हेल्पलाइन 100 दिन से अधिक की लंबित ना रहे। तत्काल उनका निराकरण किया जाए। साथ निर्देश दिया गया कि जनसुनवाई के लंबित प्रकरण का समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें।साथ ही निर्देश दिया गया कि निविदा समिति की समस्त लंबित नस्तियो का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। समस्त निविदा समिति की लंबित नस्तियों का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त उपयंत्रियो को उनके द्वारा प्रति दिवस किए जाने वाले कार्यो डायरी में लिखने के निर्देश दिए गए तथा कहा कि माह के अंत में मेरे द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की जायेगी। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त एच.एम श्रीवास्तव, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, एस.एन द्विवेदी,अलोक टीरू, सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।