जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते, ग्राम सभा बबुरी की पाठशाला बनी, पशु शाला
पवन विश्वकर्मा (उ.प्र.) सुल्तानपुर :- कुड़वार ब्लाक अंतर्गत, ग्राम सभा बबुरी के प्राथमिक पाठशाला को ग्रामीण का कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।
ग्रामीणवासी काफी दिनों से आवारा पशुओं से परेशान होकर,अधिकारियों की चौखट का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर आज कठिन निर्णय लेते हुए आक्रोशित मुद्रा में पशुओं को इकट्ठा करके प्राथमिक पाठशाला बबुरी में बंद करने का निर्णय लिया।
प्राथमिक पाठशाला में पशुओं को बंद करने का उद्देश्य सोते हुए अधिकारियों को जगाना तथा
अपनी आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना है
आपको बताते चले की प्रदेश सरकार आवारा पशुओं को लेकर किसानों के नुकसान को देखते हुए सभी अधिकारियों को आदेशित किया है।
किसी भी क्षेत्र में किसी भी अन्नदाता का नुकसान न होने पाए और आवारा पशुओं से किसानों की रक्षा हेतु गौशाला का निर्माण कराकर या जहां गौशाला है वहां पर आवारा पशुओं को स्थानांतरित किया जाए
किंतु जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते, आए दिन छुट्टा मवेशियों द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है, जिम्मेदारने हुए।
यदि समय रहते संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ग्रामीणों को मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद करने की नौबत ना आती