परसौना-रजमिलान मार्ग में फंसा राखड़ लोड वाहन, लगा रहा जाम
सिंगरौली। रविवार को परसौना रजमिलान मार्ग में एक राखड़ लोड वाहन फंस गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने से वाहन चालक घंटों तक फंसे रहे। बताया जा रहा है कि परसौना-खुटार मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते जाम की समस्या निर्मित हो रही है। इस मार्ग में कोयला, राखड़ लोड वाहनों की दिनभर आवाजाही होती है, जिसके चलते हर समय सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। सड़क निर्माण में लगे संविदाकार द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस को भी पूर्व से सूचना नहीं दी गई थी, जिसके चलते यह समस्या बन रही है। जाम में एक एम्बुलेंस भी फंसी थी, जिसको किसी तरह से रास्ता दिलवाया गया।
बताया जा रहा है कि खुटार-परसौना मार्ग में तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। जाम में जहां लोडिंग वाहनों की लाइन लगी रही वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहन चालक भी जाम में फंसे रहे। जाम की समस्या से परेशान हो रहे परसौना, खुटार, रजमिलान के लोगों की मांग है कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक संविदाकार को ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए निजी सुरक्षा गार्ड लगाने चाहिए ताकि सड़क पर जाम न लगे।
