20240225 205254
कौशांबी के पटाखा फैक्ट्री में धमाका,7 की मौत,कई घायल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

संवादाता (उ.प्र.) कौशांबी :- यूपी के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत और कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं,घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर और प्रयागराज ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार,कई लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है,फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी,पूरी घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी महेवा रोड की है।
बता दें कि महेवा गांव में रविवार को पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए,चूंकि फैक्ट्री रिहायशी इलाके से दूर थी इसलिए इस हादसे में किसी बाहरी लोगो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा,
वही पुलिस ने इस हादसे के बारे में बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के महेवा गांव में एक पटाखा फैक्टरी में दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गई,जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई।
जान गंवाने वाले सभी लोग हादसे के वक्त फैक्टरी के अंदर थे,वहीं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी जो अब बड़ कर 7 बताई जा रही है।
वही आस पास के लोगो ने बताया कि फैक्ट्री में हुआ धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के लोग दहशत में आ गए चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई ।
,आसमान में धुआं ही धुआं था लोगों के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी,जिसमे एक मज़दूर की लाश फैक्ट्री से 30 फीट दूर जाकर गिरी,लोगो ने ये भी बताया कि फैक्ट्री से महज 100 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल भी है जो रविवार की वजह से बंद था।
मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में 5 साल पहले भी धमाका हुआ था जिसमे 3 लोगो ने अपनी जान गवाई थी।
हादसे में मारे गए हैं लोगों की पहचान:पटाखा फैक्ट्री मालिक शाहिद अली,शिवनारायण,रेखा देवी,जनार्दन कुमार,मंगला प्रसाद,बबलू और कौसर अली के रूप में हुई है।
