भदौरा ब्लॉक के मनिया गांव मे हो रहा शीशी रोड का निर्माण कार्य घटिया एंव मानक विहीन..
रिपोर्ट महेशानंद श्रीवास्तव
गाजीपुर: सेवराई ,भदौरा ब्लाक के मनिया गांव मे शीशी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। जो ऊपर मानचित्र मे साफ दिख रहा है।कि कितना घटिया किस्म का कार्य हो रहा है। जो उस रोड पर सामग्री डाली और बिछाई जा रही वह भी जग जाहिर है। इस निर्माण कार्य मे तीन नंबर ईट के टुकड़े बिछाई जा रही है। और उसके ऊपर तुरंत ढलाई का कार्य हो रहा है। यह भी किसी से छुपा नही है।
जो ठेकेदार कार्य करवा रहा है, वह कितना रसूख और दबंग है, कि उसके सामने गांव के लोग अपनी आवाज नही उठा रहे है। खड़ा होना तो दूर की बात है।जिन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।वह सभी घटिया किस्म की सामग्री है। जो काम चल रहा है वह भी भदौरा ब्लाक के प्रमुख के द्वारा करवाया जा रहा है।
जो जानकारियाँ निकल कर सामने आ रही है।इसी तरह के घटिया कार्य करवाने मे प्रमुख पति तीन महिना जेल मे बंद रहां। फिर भी अपने रसूख और दबंग स्वभाव से चर्चित रहता है। सभी लोगों का जुबान पैसे से बंद करके रखता है। उसी का नतीजा है कि उस कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए कोई अधिकारी मौके पर हिम्मत नही जुटा पाता। यह तो सरेआम लूटपाट हो रही है। और सभी लोग अपने आखों पर पट्टी बांध लिए है।ना तो शासन का डर और ना ही प्रशासन का डर भय है। सभी लोगों के नांक के नीचे ऐसा घटिया किस्म का कार्य हो रहा है।
ये भी पढ़ें एटा सेवायोजन के तहत इजराइल में रोजगार