नगर निगम क्षेत्र में लोक आस्था के पर्व छठ की सभी तैयारिया पूर्ण
नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित 13 घाटो में व्रती देंगी भगवान सूर्य को अर्घ
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में छठ पर्व के लिए 13 घाट चिन्हित कर वहा पर सभी मूल भूत व्यवस्था जिसमें घाटो की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित बैरिकेंटिग की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटो में कर्मचारियो को तैनात का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ताकि सूर्य उपासना के दौरान व्रतियो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
व्रती छठ पूजा के लिए चिन्हित 13 घाटो जिन में छठ घाट रेलवे स्टेसन मोरवा, आदर्श गंगा छठ घाट, छठ घाट हरिहर तालाब बैढ़न, छठ घाट गनियारी तालाब , छठ घाट हिर्रवाह नदी, छठ घाट गहिलगढ़ पश्चिम, छठ घाट तेलगवां, छठ घाट चंदावल तालाब, छठ घाट नौगढ़ तालाब, छठ घाट हर्रई पश्चिम, छठ घाट कचनी नदी, घरौली, छठ घाट माजनकला,अलावा अन्य घाटो में परम्परा अनुसार पूजन कर सकेगे। इसके अलावा अन्य घाटो को पूजन हेतु प्रतिबंधित किया गया तथा कर्मचारियो को तैनाती कर निगरानी हेतु निर्देश दिए गए है ताकि कही पर कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये।
निगमायुक्त के द्वारा छठ व्रतियो से आग्रह किया गया है कि नगर निगम द्वारा चिन्हित छट घाटो में पूजन भागवान सूर्य की उपासना करे। घाटो में सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई है। स्वंय से प्रतिबंधित घाटो में पूजन के लिए नही जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संभावना खत्म किया जा सके। नगर निगम द्वारा चिन्हित घाटो में आपकी सुविधाओ के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किया गया है।
