
20240201 194816
भरथना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में लगी आग -धुआं उठता देख मचा हड़कंप
नितेश प्रताप सिंह (उ.प्र.) इटावा। भरथना :- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की भोर होते ही सुबह पांच बजे रेल प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब टूण्डला की ओर से चलकर कानपुर को जाने वाली एक मालगाड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की लूप लाइन पर खड़ी हुई, मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ निकलता देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया, जिस पर रेल प्रशासन ने आनन-फानन में फायरबिग्रेड को सूचित कर स्टेशन पर बुलाया और मालगाड़ी की बोगी से निकल रहे धुंए की जानकारी कर बोगी में सुलगती आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद रेल कर्मियों व फायर कर्मियों ने बताया की मालगाड़ी की एक बोगी रिफाइंड ऑयल की टीनों से भरी हुई थी।
टीनों में रगड़ से बचाने के लिए बीच में पुआल लगाया गया था टीनों की आपसी रगड़ के कारण पुआल सुलगने लगा था, जिसका धुंआ बोगी से बाहर आ रहा था।
हवा लगने पर धुंआ चिंगारी बनकर आग का रूप धारण कर सकता था, बल्कि रिफाइंड ऑयल से भरी बोगी में आग लगने से एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था, उन्होंने बताया कि बड़ी सावधानी से कर्मचारियों ने रिफाइंड भरे टीनों को बाहर निकाला और सुलगती आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।