
दो नाबालिकों के साथ मारपीट व दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार
दिनांक 13.09.2025 के रात्रि 00.30 बजे जरिए मोबाइल सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा राहगीर पीडिता उम्र 16 वर्ष ,पीडिता उम्र 17 वर्ष, एवं पीडिता के रिस्तेदार के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना गया है एवं बालिकाओं को जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ बलात्कार किया गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बरगवां तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर काफी भीड़ इकट्ठा थी दोनों बालिका बेहोशी हालत में मिली जिन्हें तत्काल 112 डायल के माध्यम से जिला अस्पताल बैढ़न पहुंचाया गया।
बाद महिला अधिकारी निरी. आराधना सिंह परिहार द्वारा दोनों बालिकाओं से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया एवं धारा सदर का अपराध पंजीबद्व किया गया, पीडिता के बताये अनुसार हुलिया के मुताबिक घटना स्थल व ओडगडी के लोगों से तस्दीक एवं सायबर के तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलास किया गया, जो तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था, जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ की गई जो तीनों के द्वारा लगातार घटना करने से इन्कार करते रहे, मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर तीनों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया और बताया गया कि दिनांक 12.09.25 के करीब 09.30 बजे रात्रि को पीडिता और उसके रिस्तेदारों को अकेला जाते देखकर उनकी मोटर सायकल रोकना और मारपीट करके डरा घमका कर मो.सा. छिनना पीडित व पीडित बालिकाओं को उन्ही के मो.सा. में एवं दोनों रिस्तेदारों को आरोपी विश्वामित्र साकेत की हीरो डीलक्स मो.सा. में जबरदस्ती बैठाकर ओडगडी गिधेर के बीच जंगल के अन्दर ले जाकर पुनः चारों के साथ मारपीट कर चोट पहुॅचाई गई एवं 02 मोबाईल व काले रंग का पर्स छिना गया और दोनों बालिकाओं के साथ बलात्संग किया गया। घटना के बाद मौके से फरार होकर, लूट से प्राप्त 550 रूप्ये राशि से पुनः शराब पीना और घटना में प्रयुक्त वाहन चूना भठ्ठा ग्राम ओडगडी में छिवला के पेड के पीछे छुपा देना बताया गया, 02 में से 01 मोबाईल स्वयं के पास होना और 01 मोबाईल रास्ते में कहीं गिर जाना बताया गया, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी विश्वामित्र साकेत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एचएफ डिलक्स काले रंग का कीमती करीब 20,000 रूप्ये, आरोपी रोहित साकेत से घटना में लूट से प्राप्त जीओ कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 1000 रूप्ये बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरी मो. समीर, निरी. आराधना सिंह परिहार, उनि. इन्द्रलाल माझी, उनि पवन सिंह (सायबर सेल), प्रआर फूल सिंह बैस, संजय यादव, आरक्षक अरविन्द यादव , औरिस गुर्जर, प्रशांत सिंह बघेल आर. प्रशांत केशरी (सायबर सेल) व महिला आर. कीर्ति कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा। संपूर्ण अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री द्वारा समस्त टीम को 10,000 रूप्ये की राशि, ईनाम देने की उद्घोषणा की गई।