देवसर विकास खण्ड के ग्राम आमो में किसानो सम्पर्क कर उन्हे नरवाई प्रबंधन से कराया गया अवगत
सिंगरौली। ग्राम आमों, विकासखंड देवसर, में किसानो से सम्पर्क कर कृषकों को नरवाई प्रबंधन, प्रकृतिक खेती, उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। कृषकों को मिलेट्स के लाभ और खेती की तकनीक की जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवसर, राजभान वैश्य, सिंहदेव महिला किसान उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि रूपेश यादव, पूर्व किसान मित्र बेन सिंह सहित महिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित रहे।
