
दिवाली में क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सिंगरौली। एक तरफ लोग जहां चारों तरफ दिवाली की खुशी मना रहे हैं वही क्षत्रिय कुलावंत संगठन के रक्षक भाई सड़क को उतरकर मदद करने के लिए तैयार खड़े हैं। एक बार फिर संगठन ने सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की है। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन दोपहर के समय खुटार चौकी की थोड़ा आगे तेज रफ्तार में चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।ऑटो पलट जाने के से एक महिला की ऑटो के नीचे दबे होने की संगठन को सूचना मिली।सूचना मिलते ही तत्काल क्षत्रिय कुलावंत संगठन के तरफ से बृजभूषण सिंह,और गौरव सिंह गहरवार के द्वारा मौके पर पहुंचकर उस महिला को ऑटो के नीचे से निकाला गया और उपचार हेतु निजी वाहन में लेकर खुटार सीएचसी हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया,जहां महिला का प्रथमिक इलाज किया जा रहा है।वहीं लोगों का कहना है कि सही समय पर अस्पताल पहुंचने से महिला की जिंदगी बच गई। घायल महिला के परिवार ने संगठन का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
वहीं दूसरी तरफ रात को माडा मेला से वापस आते समय असनी में एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था जिसकी सूचना मिलते ही संगठन के तरफ से जनपद सदस्य माडा रणधीर सिंह जी तत्काल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए घायल व्यक्ति को अपनी निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां घायल व्यक्ति का इलाज करवाया और जब तक घायल की शिनाख्त नहीं हो गई तब तक घायल के साथ रहे घायल व्यक्ति की पहचान कृष्ण कुमार सिंह गोंड के नाम से हुई है घायल के परिवार जन के आने के बाद रणधीर सिंह जी वापस घर आए। चूंकि घायल व्यक्ति का खून ज्यादा बह चुका था इसलिए घायल को अच्छे इलाज के लिए रणधीर सिंह जी द्वारा डॉक्टर से बात किए है और जरूरत पड़ने पर उन्होंने रक्त देने की ही बात कही है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की परिवार जन रणधीर सिंह जी, बृजभूषण सिंह,गौरव सिंह जी एवं इसमें शामिल अन्य सभी भाइयों का धन्यवाद आभार व्यक्त किए हैं। क्षत्रिय कुलावंत संगठन के संस्थापक अंकित सिंह जी ने अस्पताल पहुंचाने वाले सभी भाइयों की सराहना करके धन्यवाद किया है और कहा है नर सेवा नारायण सेवा है।हर घायल व्यक्ति, हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करना ही संगठन का उद्देश्य है। कुछ दिन से लगातार क्षत्रिय कुलावंत सड़क पर उतरकर सड़क हादसों में घायल व्यक्ति के अस्पताल पहुंचा कर मदद कर रहा है और कई लोगों की जिंदगी बचा चुका है। संगठन के हर पल मदद के लिए तैयार रहता है। क्षेत्र में सभी लोग संगठन के इस नेक कार्य की सराहना कर रहे हैं।