सिंगरौली। ज़िले के सरई अंचल में अपराध की दिनो दिन बढ़ रही है बिगत दिवस 3 अगस्त 2025 को धनपति सिंह पिता सोनशाय सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष जो विवाहित है वो सुबह लगभग 08 बजे घर से अपने ससुराल जाने के लिये गजराबहरा जा रहा था तभी रास्ते में ठरकठैला गाँव में लाला सिंह पिता लाखन सिंह, राहुल सिंह पिता रामप्रसाद सिंह, सदन सिंह पिता लक्षनधारी सिंह, व पुष्पेन्द सिंह सभी ग्राम तिनगुड़ी के निवासी हैं, धनपति सिंह के ऊपर मोबाईल चोरी का इंल्जाम लगाकर राह रोककर मारपीट करने लगे और अपहरण करके अपने हिरासत में रखे तथा दोपहर 01 बजे कुछ राहगीरों एवं रिश्तेदारों द्वारा ठरकठैला में देखा गया कि प्रार्थी के पुत्र को उक्त चारों ब्यक्ति मोटरसायकल में बैठाकर मारपीट करते हुये गजराबहरा की ओर ले जा रहे हैं, तब शंका हुआ कि पुलिस चौकी तिनगुड़ी ले जा रहे हैं तथा सायं लगभग 04 बजे वापस दियागड़ई की ओर भी ले जा रहे हैं, तथा पूरी रात सभी मिलकर उक्त सदन सिंह के घर बंधक बनाकर रखे थे, जब प्रार्थी का पुत्र वापस घर को नंही आया तब दिनांक 04.08.2025 पुलिस चौकी तिनगुड़ी लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया परन्तु चौकी तिनगुड़ी द्वारा आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया, तब स्थानीय वार्ड पार्षद राधो सिंह मरावी व गाँव के लोगों के साथ सरई थाना गये वहाँ सरई पुलिस सूर्यपाल सिंह सब-इंस्पेक्टर द्वारा तरह-तरह की बात बता कर कम्प्लेन को तिनगुडी चौकी में ले लेंगे मैं फ़ोन से तिनगुडी चौकी में बात कर दें रहा हूँ तब परिजन व वार्ड पार्षद तिनगुडी चौकी में पहुँचे वहाँ रिपोर्ट ले लिया गया लेकिन रिसीब नहीं दिया गया तब परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारी में पता तलाश करने लगे गई परन्तु कोई पता नही चला तब परिजनों और वार्ड पार्षद द्वारा पुनः दिनांक 07.08.2025 को चौकी तिनगुड़ी में गये और रिपोर्ट लिखाने के लिए सुबह से शाम तक बैठे रहे तब तिनगुडी चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया गया प्रार्थी सोनशाय के पुत् धनपति की कोई सनाखत न लगने से प्रार्थी काफी चिंतित एवं परेशान है तथा तरह-तरह के भ्रांतियां उत्पन्न हो रही है। तब पार्षद राधो सिंह समेत परिजनों ने समाजसेवी सुनील जायसवाल के पास पहुँचे पूरी कहानी बताये वही तुरन्त समाजसेवी अपने समर्थकों के साथ सरई थाने पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
