प्रजापति समाज के पूरन सिंह नामक व्यक्ति के घर नामजद लोगों ने की लूट बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को पहले मारा पीटा उससे भी दिल नहीं भरा तो ताले तोड़कर घर लूटा
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- घटना उस समय हुई जब प्रवेश सेम्पू खरीदने दुकान जा रहा था। नरेन्द्र पुत्र अम्बर पाल सिंह, पप्पू पुत्र नेरन्द्र सिंह, सुक्का पुत्र अशोक पाल सिंह और 10 अन्य लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। प्रवेश जब बचकर घर भागा, तो हमलावर उसके पीछे घर में घुस आए। दबंगों ने घर में युवक को पीटा:चाकू से किया वार, नकदी और जेवरात चोरी कर जान से मारने की धमकी देकर फरार
एटा के जलेसर के नगला हीरा गांव में एक परिवार पर दबंगों द्वारा किए गए हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित पूरन सिंह प्रजापति के बेटे प्रवेश कुमार पर रविवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

आरोपियों ने प्रवेश पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की। अलमारी तोड़कर 7000 रुपये और पूरन की पत्नी का सोने का पेंडल भी चुरा लिया। नरेन्द्र ने पूरे परिवार को जान से मारने और गांव से भगाने की धमकी भी दी।
पूरन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कंट्रोल रूम एटा और एसएचओ जलेसर को घटना की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र पहले भी उन्हें धमकी दे चुका है। अब उनके परिवार की जान को खतरा है।
पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 
         
         
        