सिंगरौली। थाना मोरवा पुलिस ने एनसीएल कॉलोनी क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से लगभग ₹3 लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान बरामद किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कीमती बर्तन और अन्य सामान शामिल है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत की भावना है और थाना मोरवा पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।