एटा-थाना मारहरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…..
क्राइम रिपोर्टर एटा: जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 15 अभिय़ुक्तों को 10890 रुपये, ताश के पत्तों व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनका विवरण निम्नवत है,
1. थाना मारहरा पुलिस द्वारा ग्राम मीरा की सराय बबलू के खेत के पास बने खण्डहर के पास से जुआ खेलते हुये 08 अभियुक्तों को 5100 रुपये व 52 ताश के पत्तों गिरफ्तार किया गया है,
अभियुक्तगणों के विरुध्द थाना मारहरा पर मुअसं0- 17/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत करते हुए थानास्तर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
I. बबलू पुत्र दीनानाथ,
II. अजय कुमार पुत्र शौभाराम,
III. कुवरपाल पुत्र दौजीराम,
IV. निकलेश कुमार पुत्र किशोरीलाल,
V. पन्नालाल पुत्र दीपचन्द,
VI. मौहर सिंह पुत्र खचेरमल,
VII. तेज सिंह पुत्र खचेरमल नि0गण मीरा की सराय थाना मारहरा जनपद एटा
VIII. सानू पुत्र मुन्ने नि0 मौ0 कस्सावान कस्वा व थाना मारहरा जनपद एटा
2. थाना मारहरा पुलिस द्वारा धरपसी रेलवे क्रासिंग के पास से जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को 5300 रुपये व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है,
अभियुक्तों के विरुध्द थाना मारहरा पर मुअसं0- 18/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत करते हुए थानास्तर से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता,
I.अतुल पुत्र रामप्रकाश
II. डोरीलाल पुत्र पूरन सिंह
III. तरुण पुत्र रामप्रकाश
IV. सर्वेश पुत्र मनवीर
V. गौरव पुत्र रामप्रकाश निवासीगण ग्राम धरपसी थाना मारहरा एटा
VI. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम अम्बरपुर भुडिया थाना मारहरा एटा
3.थाना मारहरा पुलिस द्वारा लालपुर देहा माफी ईंट भट्टा के पास से सट्टे की खाई बाडी करते हुय एक अभियुक्त को 490 रुपये, पर्ची सट्टा, एक पेन सहित गिरफ्तार किया गया है,
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध्द थाना मारहरा पर मु0अ0सं0 16/25 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता
भूपेन्द्र पुत्र खूबलाल उम्र करीव 27 वर्ष निवासी ग्राम सुम्मेरपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस
ये भी पढ़ें नगर पंचायत सीमा विस्तार प्रक्रिया…