
डीएवी पब्लिक स्कूल, दूधिचूआ में “प्रज्ञान: संस्कारों की प्रेरणा” विषय पर विशेष आयोजन
सिंगरौली। डीएवी पब्लिक स्कूल, दूधिचूआ में आज “प्रज्ञान: संस्कारों की प्रेरणा” विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं “बाल रामायण” के रचयिता पंकज पांडेय “पानी” उपस्थित रहे। श्री पांडेय वर्तमान में एनसीएल मुख्यालय, सिंगरौली में प्रबंधक (मानव संसाधन) पद पर कार्यरत हैं। साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को हाल ही में मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, साहित्य अकादमी द्वारा “हरि कृष्ण देवसरे” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि उसमें संस्कार और जीवन-मूल्य भी अनिवार्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे विद्या को विनम्रता, अनुशासन और सदाचार के साथ जोड़कर जीवन में आगे बढ़ें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक, दुधिचुआ क्षेत्र, एनसीएल, विनोद कुमार सिंह, दुधिचुआ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विनोद कुमार सिंह ने एनसीएल प्रबंधन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्ञान के साथ संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय का ध्येय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण करना है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।