नाले में आई बाढ़ का पानी देखने गए थे तीनों बच्चे
सिंगरौली। जिले के जैतपुर श्मशान घाट के पास एक नाले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तीन बच्चे गिर गए। दो तो किसी तरह बच गए, लेकिन 7 साल का अंशु साकेत बह गया जिसका शव टीम ने बरामद कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बच्चे नाले का बढ़ा हुआ पानी देखने पहुंचे थे। जब ये लोग चेकडैम पर बैठकर पानी में खेल रहे थे, तभी इनका पैर फिसल गया। तीनों तेज बहाव में बह गए। दो बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन बृजेंद्र साकेत का बेटा अंशु पानी में बह गया था।
पुलिस और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। नाले में जलकुंभी अधिक होने से आशंका है कि बच्चा उसी में फंसा हो। घंटो से सर्चिंग जारी रही उसके बाद शाम 4 बजे बच्चे का शव बरामद किया। घटनास्थल पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है। सिंगरौली में गुरुवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस कारण निचले इलाकों में स्थित नालों और जल स्रोतों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।