जिले में आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस पर अवैध शराब के विरुद्ध की कार्रवाई
दिनांक 02/10/2025 गांधी जयंती (शुष्क दिवस) को कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में वृत -वैढन एवं देवसर के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही के दौरान विभिन्न गाँव में 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। वृत्त-वैढन थाना- वैढन के अंतर्गत दबिश के दौरान आरोपी विद्याभूषण वैश्य निवासी- करौंटी ,सुनीलदत्त चौरसिया निवासी बलियरी व राजेश भुंजवा निवासी निगाही एवं वृत्त-देवसर से आरोपी राजेंद्र सिंह निवासी डगा थाना बरगवा के यहां विधिवत तलाशी कार्यवाही के दौरान कुल 54 केन बियर,06 पाव M.D. व्हिस्की एवं 16 पाव देसी मदिरा प्लेन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन(2000) की धारा 34 (1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है। जप्त सामग्री कुल जब्ती 30.96BL का अनुमानित मूल्य लगभग 8,880/- रुपये हैं।
कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एस.के. यादव, सुश्री नीलिमा मार्को ,आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू,बहादुर सिंह,आलोक चौहान,अमरपाल सिंह,संध्या मेहरा ,एवं नगर सैनिक बीरबल साकेत उपस्थित रहे।
