
जियावान थाना क्षेत्र के सहूआर में हो रहा अवैध रेत का उत्खनन, विडिओ वायरल, कार्रवाई शून्य
सिंगरौली कहने को तो जिले में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो ही नही रहा, लेकिन तस्वीर इस बात को बयां कर रही है कि किस तरह से जिले के कई थाना व चौकी क्षेत्र में रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा। और पुलिस है की हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उक्त वायरल वीडियो जियावान थाना क्षेत्र के सहूआर का है जहां तस्वीर में लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर वाहनों में अवैध रूप से रेत लोड किया जा रहा ये तो दिन का समय है साहब रात में तो इससे भी भयावह स्थिति रहती है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर थाना व चौकी प्रभारी स्पष्ट रूप से मना करते हैं कि हमारे थाना क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध खनिज रेत का परिवहन नहीं हो रहा।
वर्तमान में जियावान थाना क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी से जब भी अवैध गतिविधियों के संबंध में संचालन को लेकर बात की जाती है तो उनका स्पष्ट रूप से एक ही जवाब होता है हमारे थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी तरह का अवैध कारोबार संचालित नहीं है। साहब इसके पहले नवानगर थाने में पदस्थ थे तब भी कमों वेश यही हाल था, जिले में एक थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन तो एकमात्र बानगी है। इसके अलावा भी कई थाना व चौकी अंतर्गत यही हाल है। इतना ही नहीं शराब की भी पैकारी जोर-जोर से चल रही है यदि कार्रवाई की बात की जाए तो जियावान थाना में साहब के पदस्थ होने के बाद संभवतः अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है छोटे- मोटे कार्रवाई करके साहब वाह वाही लूट रहे हैं।
सूत्रों की माने तो जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र में दिन-रात बराबर अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर वाहनों की धमा चौकड़ी से ग्रामीण जन परेशान है। कई बार थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने का आग्रह भी किया लेकिन साहब है कि यह मानने को तैयार नहीं, उनके क्षेत्र में अवैध रूप से शराब व रेत का परिवहन किया या कराया जा रहा है। इसका खुलासा तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारों की माने तो थाना क्षेत्र अंतर्गत परिवहन में लगे ट्रैक्टरों से 15 सौ से 2 हजार प्रति ट्रैक्टर से वसूली हो रही। वहां दिन रात ट्रैक्टर की धमा चौकड़ी गांव के गली मोहल्ले में तो देखी ही जाती है लेकिन थाने के सामने से भी खौफनाक तरीके से टैक्टर वाहन की धमा चौकड़ी देखी जा सकती है। लेकिन थाने में साहब और उनके नुमाइंदे को यह सब नजर नहीं आता। या आने के बाद भी कार्यवाही नहीं किया जाना यह स्पष्ट करता है की वाहनों से वसूली की जा रही या कराई जा रही। ग्रामीणों ने एसपी सिंगरौली का ध्यान आकर्षित कराते हुए बड़ी कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।