चुप्पी साधे मौन जागो साहब ! चंद पैसों के चक्कर में रेत माफिया के हाथों में कई की जिंदगियां ?
संवाददाता
मध्यप्रदेश / रीवा
सिंगरौली जिले के जियावान थाना क्षेत्र में रेत माफिया का बोलबाला, दिन के उजाले में जियावान थाना क्षेत्र सहूवार में धड़ल्ले से हो रहा रेत कारोबार,
सूत्रों की माने तो जियावन पुलिस इस कारोबार मे रेत माफियों की सर के ऊपर पुलिस के हाथ,,तभी तो बिना किसी डर का हो रहा यह कारोबार इतना ही नहीं अवैध रेत परिवहन तो कर ही रहे हैं लेकिन कई ‘की जिंदगियां भी ट्रैक्टर से रेत के टाली ऊपर, बैठकार कारोबार कर रहे हैं अवैध खनन पर सरकार के इंतजाम पर खुला चुनौती दे रहे हैं! रेत माफिया!!
भले ही जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय अपनी साफ-साफ छवि बनाने के लिए जाने जा रहे हो लेकिन जियावन पुलिस क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध कारोबार एवं इस तरह की तस्वीर सामने आने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग पर यह दाग लग रही है कि इस तरह की अवैध रेत पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है