इस अवसर पर एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में यातायात नियमों के जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही बच्चों में जागरूकता लाने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
साथ ही एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कहा कि इसका संदेश यह है कि यातायात नियमों का लोग पालन करें। ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ…..
एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एडीएम सत्यप्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। इस दौरान लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली गई
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आलाधिकारी रहे मौजूद
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में एडीएम सत्यप्रकाश, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एआरटीओ सतेन्द्र कुमार, आरआई अजय कुमार गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें जानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल