मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली: जनपद कार्यालय बैढ़न से संबंधित एक शिक्षिका की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिक्षिका पूनम मिश्रा की नियुक्ति के दस्तावेजों को लेकर अब गंभीर आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी को जनपद कार्यालय की ओर से या तो टाला जा रहा है या गोलमोल जवाब देकर जानकारी देने से बचा जा रहा है।
इस बीच आरोप लगाए जा रहे हैं कि उक्त शिक्षिका के पति, सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रकाश कुमार मिश्रा, जिला प्रशासन में उच्चस्तरीय दबाव बनाकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई कर्मचारी यह मानते हैं कि नियुक्ति से जुड़े दस्तावेजों की गुमशुदगी संदेहास्पद है और इससे यह संकेत मिलता है कि प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई हो सकती है।
वहीं यह भी चर्चा का विषय है कि सिंगरौली कलेक्टर खुद इस पूरे मामले में दबाव में नजर आ रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि यदि कोई फर्जी नियुक्ति हुई है तो उसे रद्द किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनहित में उठती मांगें:
नियुक्ति प्रक्रिया की स्वतंत्र एजेंसी से जांच
जनपद बैढ़न कार्यालय में दस्तावेज चोरी की एफआईआर
सूचना के अधिकार की अनदेखी पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई
यह मामला सिर्फ एक नियुक्ति का नहीं, बल्कि पूरी प्रशासनिक प्रणाली की पारदर्शिता की परीक्षा बनता जा रहा है।