कौशांबी में रुह कंपा देने वाली हुई वारदात दोनों हाथों की नसें और गला काटा कमरें में मिली युवती की अर्धनग्न लाश दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
ब्यूरो रिपोर्ट
(उ.प्र.) कौशांबी :- कौशांबी यूपी के कौशांबी दिल दहला देने वाली घटना में 25 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी गई. युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि घटना पश्चिम शरीरा थाना इलाके के एक गांव की है. जहां गांव की रहने वाली 25 साल की युवती घर की छत पर सो रही थी. सुबह जब युवती देर तक नहीं उठी तो परिजन पड़ोसी की छत से अपने छत पर पहुंचे तो वहां युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों के मुताबिक उसके तन पर कपड़े भी नहीं थे. युवती के परिजनों ने आशंका जताई कि दरिंदे ने पहले हवस का शिकार बनाया होगा और फिर धारदार हथियार से सिर काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर पर गंभीर जख्मों के निशान थे, गर्दन और हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया था. ये खौफनाक मंजर देख परिजनों के होश उड़ गए.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की विस्तृत जांच कर वहां से सबूत इकट्ठा किए हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
सुबह अर्धनग्न लाश मिली
युवती के पिता ने कहा कि रविवार रात को बेटी साथ में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक सोकर नहीं उठी तो मैं उसको जगाने उसके कमरे में गया। मैंने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।
उसके कमरे के दो दरवाजे थे। मैं छत पर चढ़कर दूसरे दरवाजे से कमरे में जाकर देखा कि बेटी की लाश खून से सनी हुई चारपाई पर पड़ी हुई थी। उसके आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे। जो थे वह भी फटे हुए थे। उन्होंने बताया कि हम लोगों की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर पता नहीं कौन मेरी बेटी के साथ ऐसा कर गया।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवती के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। उसे बहुत बेरहमी से मारा गया है और कमरे के छत वाले दरवाजे पर तोड़ने के निशान नहीं हैं। पुलिस ने कहा कि इसका मतलब आरोपी ने युवती से ही दरवाजा खुलवाया होगा। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इसम मामले में गांव के लोगों का कहना है कि युवती बहुत साधारण थी। हमेशा घर में ही रहती थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो जाएगी। युवती का परिवार बहुत गरीब है और पिता खेती-किसानी करके घर चलाते हैं।