योगेश राजपूत महासचिव नियुक्त किए गए सिटी प्रेस क्लब के नई कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध चुने गए
ब्यरो ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़ / बेमेतरा :- सिटी प्रेस क्लब बेमेतरा का दिनेश दुबे को चौथी बार लगातार अध्यक्ष निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया इसके साथ ही योगेश राजपूत को महासचिव नियुक्त किया गया है इसके अलावा अन्य पदाधिकारीयों का भी चयन किया गया इसके पहले बेमेतरा के पुराने रेस्ट हाउस में सिटी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक रखी गई जहां पर 2 साल के लिए सिटी प्रेस क्लब के नई कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध किया गया इसके पहले निर्वाचन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए श्री महेश दुबे को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया ।
अध्यक्ष पद के लिए श्री दिनेश दुबे का नाम सामने आया जिसे सभी ने अपनी सहमति जताते हुए खुशी व्यक्त किया इसी तरह सिटी प्रेस क्लब के महासचिव के पद पर योगेश राजपूत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं श्री महेश दुबे (संरक्षक) श्री प्रकाश जैन (संरक्षक )श्री किशोर तिवारी (सलाहकार) श्री असीन पप्पू खानी (सलाहकार)श्री अरविंद गोस्वामी (उपाध्यक्ष)श्री अनिल त्रिपाठी (उपाध्यक्ष) श्री दिनेश दत्त दुबे (कोषाध्यक्ष)श्री आनंद प्रकाश साहू (सचिव)
श्री सुरेन्द्र धीवर (मैडी) (सहसचिव) श्री प्रशुन शुक्ला विधि सलाहकार) श्री अनीश मेमन (कार्यालय मंत्री)श्री आशीष कांठले (सह कार्यालय मंत्री
अरुण सोनी (कार्यकारिणी सदस्य)
ममता ग्वालवंशी कार्यकारिणी सदस्य अजय शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य अमित पटले कार्यकारिणी सदस्य भरत चतुर्वेदी कार्यकारिणी सदस्य अजीत राजपूत कार्यकारिणी सदस्य खिलेश्वर धृतलहरे कार्यकारिणी श्री ताम्रध्वज साहू कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है