

मध्य प्रदेश सिंगरौली।
16 मई को दिनदहाड़े दोपहर में भकुआर निवासी सतीश पाण्डेय के यहां लाखों की हुई चोरी की सूचना नवानगर थाने को दी गई। नवानगर थाने के टीआई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात को ट्रेस करने हेतु खोजी कुत्ता को लेकर 17 मई को सुबह गांव में आसपास के ठिकानों पर दबिश डालने हेतु दलबल के साथ निकले, इसी दरम्यान सतीश पाण्डेय द्वारा थाने को जानकारी दी गई कि 17 मई को जब वह सुबह सो कर उठे और अपने घर से बाहर निकले तो देखे कि चोरी गया सारा सामान घर के बाजू में एक कोने में छिपाकर रखा गया था। जिसकी सूचना तुरंत थाने को दी गई। नवानगर थाना के टीआई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने चोरी गए समान की जप्ती सीएसपी विंध्यनगर के सामने की है।
