
चितरंगी पुलिस ने एक ट्रैक्टर रेत सहित करीब 15 ट्रॉली अवैध भंडारण की रेत किया जप्त
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा राहुल सैयाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अवैध उत्तखनन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत दिनांक 07/09/2025 को थाना प्रभारी चितरंगी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बरी स्वराज ट्रैक्टर बोदा तरफ से रेत (बालू) लोड़कर गीरछादा तरफ बिक्री करने आ रहा है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी द्वारा तत्काल टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रवाना किया। पुलिस के वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक बिना नम्बरी स्वराज ट्रैक्टर मय रेत लोड को बैरीटोला आश्रम रोड पर घुमा दिया जिसे पुलिस टीम व्दारा लगभग 500 मीटर पीछा कर रूकवाकर चालक से पूछताछ किया जाकर बैध कागजात चाहा गया जो कोई कागजात होना नही बताय़ा गया एव ट्रैक्टर मे रेत वाहन मालिक व्दारा लोड कराकर मुझे गीरछादा गिराने को बताया गया। बिना नम्बरी स्वराज ट्रैक्टर को गवाहनो के समक्ष जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ लाया गया। आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरुध्द थाना चितरंगी में अपराध धारा-303(2),317(5) बीएऩएस 4/21 खान.खनिज.अधि. का अपराध पंजीबध्द किया जाकर ट्रैक्टर मय रेत लोड़ जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।
वाहन चालक / मालिक से पूछताछ दौरान पता चला कि ग्राम बोदाखुटा में परमेश्वर जायसवाल व्दारा लगभग 12-15 ट्रैक्टर रेत कीमती लगभग – 75000 रूपये अबैध तरिके से भंडारित कर रखा गया है। जिसकी तस्दीक किया जाकर जानकारी वरिष्ठ अधिकारीगणो के माध्यम से खनिज अधिकारी को दी गई। खनिज अधिकारी एव थाना प्रभारी महोदय चितरंगी व्दारा दिनांक 08/09/2025 को अबैध रूप से भंडारित किया गया खनिज( रेत ) को जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ सरपंच बोदा खूटा को देखरेख हेतु सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ),उनि. सुरेन्द्र यादव , सउनि. आर. डी. वर्मा आर. सुभाष पाल ,अमलेश सिह, वीर प्रताप सिह, वर्षा पंथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।