चितरंगी थाना पुलिस ने 30 हजार रुपए कीमत की शराब की जब्त
सिंगरौली। घर के पीछे अवैध रुप से छिपाकर रखी गई शराब को चितरंगी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धवई टोला घोड़दर गांव निवासी सुनील बैस पिता राममिलन बैस 35 साल अपने घर के पीछे महुआ के पेड़ के पास अवैध रुप से बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर बेचने के लिए रखे है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर महुआ के पेड़ के पास खुदाई की तो कार्टून में छिपाकर रखी गई देशी सफेद और लाल शराब कीमत करीब 30 हजार रुपये की मिली। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब बेचने का काम कर रहा था। जब्त शराब कहां से लाई गई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि अवैध शराब चितरंगी के ही किसी शराब दुकान से लाई गई थी। अवैध शराब को जब्त करने के बाद पुलिस आबकारी विभाग से जानकारी एकत्र कर रही है कि जब्त की गई शराब किस दुकान की है। आशंका है कि चितरंगी के ही किसी शराब दुकान से शराब बेचने के लिए भेजी गई थी। एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी, रामजी पांडेय, शुभम पटेल, मुकेश पांडेय शामिल थे।
