
चितरंगी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी हमला, घात लगाकर किया वार, सिर में लगी गंभीर चोट
सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में बीते रविवार रात एक बार फिर पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10:00 बजे अधिवक्ता अमरनाथ पाल अपने गृह ग्राम चितरंगी गए हुए थे जहा पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगो ने हमला कर दिया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमे किसी तरह से पीड़ित ने अपनी जान बचाते हुए घर की तरफ भागे उसके बाद 112 डायल किया तब पुलिस के द्वारा उनको चितरंगी प्राथमिक उपचार के लिया ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सिर में लगी गंभीर चोट से ब्लड बंद नहीं होने के कारण चितरंगी से वैढ़न ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया गया जहाँ अभी उपचार जारी है।
पीड़ित से मिलने पहुंची राज्यमंत्री राधा सिंह
मिली जानकारी में बताया गया कि हमला करने वालो ने मारपीट करते समय चितरंगी विधायक राधा सिंह के रिस्तेदार बताते हुए मारपीट कर रहे थे जिसके बाद राधा सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित से मिलने ट्रामा सेण्टर पहुंची। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालो से हमारा कोई वास्ता नहीं है। आप को बता दे घटना के बाद पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल वैढ़न में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं। चोट गहरी है लेकिन फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। पहले भी इसी विवाद को लेकर झगड़ा और मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत चितरंगी पुलिस थाने में की गई थी। इस संबंध में चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया, “घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”