गोकशी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: गैंग सरगना और 4 महिलाओं पर गैंगस्टर, रात में गायों की हत्या कर मांस बेचने का आरोप —
गाजीपुर: पुलिस ने गोकशी के एक बड़े गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पुरुष और चार महिलाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने निगाही बेग इलाके के सरगना मेराज कुरैशी और उसके गिरोह की चार महिला सदस्यों शिवा परवीन, शहनाज बानो, नजमा खातून और संजीदा परवीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह रात के अंधेरे में गायों को चुराकर उनकी क्रूर तरीके से हत्या करता था। गिरोह की महिला सदस्य गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर अलग-अलग ग्राहकों को बेचती थीं और पशु के अवशेषों को बोरियों में भरकर नदी-नालों में फेंक देती थीं। फरवरी 2024 में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। छापेमारी में गोमांस के साथ-साथ गोकशी में प्रयुक्त लोहे की बाकी, चाकू, कुल्हाड़ी और अन्य उपकरण बरामद किए गए थे। गिरोह का सरगना मेराज कुरैशी 14 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गोवध में रहे संलिप्त—-
जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गोवध जैसे संगीन अपराध में संलिप्त होने के कारण इन सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।
ये भी पढ़ें यूपी के सभी स्कूलों में होंगे ये 5 महत्वपूर्ण सुधार, सरकार ने जारी किए आदेश