योगी के यूपी में इस गांव में सड़क पर बहता हुआ विकास सरकार के दावों की खोल रहा पोल
एटा में सफाई स्वच्छता मिशन की उड़ रही धज्जियां।
जलेसर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगला ओझा में प्रधान और सेक्रेटरी पर लगे गंभीर आरोप।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप गांव के बाईपास पर जल भराव की समस्या से नहीं मिली आज तक निजात स्वच्छता मिशन की उड़ रही धज्जियां सफाई कर्मी गांव में तैनात होने के बावजूद भी गांव के बच्चे नालियों की कर रहे सफाई।
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की लोकसभा में विकास से अछूता गांव क्षेत्र में विकास को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं योगी सरकार की अफसर शाही पर उठ रहे सवाल योगी सरकार दे रही करोड़ों रुपए विकास के लिए जिम्मेदार अधिकारी रास्ते में डकार रहे विकास के पैसे को ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर कर रहे गांव में गड़बड़ झाला एक ही पंचायत में लंबे वर्षों से जमे सेक्रेटरी हुए मालामाल गांव को दिया झुनझुना ग्रामीण पीड़ित किसानों ने खोली सेक्रेटरी की पोल अब देखने वाली बात होगी योगी ईमानदार अफसर इस ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की हकीकत जानकर करेंगे पड़ताल या मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल देंगे।
ये भी पढ़े गाजे-बाजे के साथ निकली आचार्य सत्येन्द्र दास की अंतिम यात्रा
