बैंढ़न कोतवाली में खड़ा कराई गई गाड़ियां, कानूनी कार्यवाही तेज
सिंगरौली जिले के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे अवैध मुरम मिट्टी खनन के खेल पर आखिरकार खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से हो रही मीडिया रिपोर्टिंग और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए रविवार को दबिश दी। इस दौरान मौके से मुरम मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई का नेतृत्व खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने किया। उनकी टीम ने गनियारी क्षेत्र में छापा मारकर ट्रैक्टरों को पकड़ लिया और जब्ती के बाद वाहनों को सीधे बैंढ़न कोतवाली थाना में खड़ा करा दिया गया। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन वाहनों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
गौरतलब है कि गनियारी क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं का नेटवर्क पिछले कई दिनों से सक्रिय था। देर रात और तड़के सुबह ट्रैक्टरों में मुरम मिट्टी भरकर शहर व ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान न तो प्रशासनिक अनुमति ली गई थी और न ही सरकार को राजस्व का भुगतान किया जा रहा था। इस कारण शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं स्थानीय पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
मीडिया की भूमिका बनी अहम
लगातार हो रही अवैध खनन गतिविधियों को लेकर स्थानीय मीडिया संस्थानों ने कई बार खबरें प्रकाशित कीं। इन खबरों के बाद न केवल जनचर्चा तेज हुई बल्कि खनिज विभाग पर भी दबाव बढ़ा। परिणामस्वरूप विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए मौके पर कार्रवाई की और ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।
अवैध खनन से खतरे
जानकार बताते हैं कि बिना अनुमति और वैज्ञानिक तरीके से किए जा रहे मुरम खनन से न केवल भूमि की गुणवत्ता प्रभावित होती है बल्कि भू-क्षरण, जलस्तर में गिरावट और पर्यावरणीय संतुलन पर भी गंभीर असर पड़ता है। इसके अलावा अवैध खनन से सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान होता है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
खनिज विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर दबिश दी जाएगी। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास ऐसी कोई गतिविधि चल रही हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।
अधिकारी का बयान
कार्रवाई के बाद खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया ने “गनियारी क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम मिट्टी खनन किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। आज की कार्यवाही के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। इन्हें बैंढ़न कोतवाली थाना में खड़ा कराया गया है। अब इन वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।”
