खड़िया क्षेत्र मे राजभाषा पखवाड़ा- 2025 के अंतर्गत काव्य संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
खड़िया क्षेत्र में दिनांक 14.09.2025 से 28.09. 2025 तक चलने वाले राजभाषा पखवाड़ा -2025 के दौरान काव्य संध्या व पुरस्कार वितरण समारोह खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक के डी जैन के मार्गदर्शन में स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज दिनांक 27.09.2025 को अधिकारी क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर के हुई।
इस कार्यक्रम के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जैन के द्वारा उपस्थित सभी जनों से राजभाषा के विकास हेतु कार्यालयीन कार्यों को हिंदी में किए जाने हेतु आह्वान किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि हमारी हिंदी भाषा एक समृद्ध भाषा है, हम सबको कार्यालयीन कार्यों को सरल हिंदी भाषा में करना चाहिए।
समारोह के दौरान डी ए वी विद्यालय के बच्चों द्वारा कोल इंडिया गान के साथ मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में परियोजना के कर्मियों व उनके पाल्यों द्वारा आकर्षक काव्य संध्या, का आयोजन किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। समारोह के दौरान राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी- कर्मचारी तथा छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खड़िया क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष,जेसीसी सदस्य व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, मानव संसाधन विभाग की टीम, छात्र- छात्राएं,अध्यापक एवं सभी प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष मानव संसाधन विवेक चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
