
खड़िया क्षेत्र में आज क्षेत्रीय स्तर की नौवीं द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई
खड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के डी जैन की अध्यक्षता में क्षेत्रीय स्तर की नौवीं द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत कोल इंडिया एंथम से हुई तथा सुरक्षा की शपथ एरिया सेफ्टी ऑफिसर जे के प्रसाद के द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में परियोजना अधिकारी आर के अवस्थी द्वारा अध्यक्ष महोदय सहित सम्मानित जेसीसी सदस्यों का एवं विभिन्न विभाग के अध्यक्षों व उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का वाणी से स्वागत किया गया। बैठक के दौरान खदान क्षेत्र में सुरक्षा के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं समय सीमा में सुरक्षा उपकरणों के खरीद एवं सुरक्षा संबंधित कार्यों को करने का निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल आठवीं बैठक में उठाएं गए मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और उनके संबंध में किए गए कार्यों का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जेसीसी सदस्य (अध्यक्ष एवं सचिव) क्रमशः सीएमएस से ऋषि संदीप सिंह एवं सुभाष सिंह , एचएमएस से अटल बिहारी राम एवं राम लल्लू गुप्ता, आरसीएसएस से सी एस सिंह एवं एस एन सिंह मौजूद रहे ।
प्रबंधन की तरफ से परियोजना अधिकारी आर के अवस्थी सहित स्टॉफ अधिकारी (खनन) हितेश देशलहरे, प्रभारी स्टाफ आधिकारी (मानव संसाधन) अभय कुमार सिंह, मैनेजर माइन संतोष कुमार, ए पी सिंह, स्टाफ अधिकारी (विद्युत एवं यांत्रिकी) , वी दुर्गा प्रसाद स्टाफ अधिकारी (एक्सकैवेशन) ए के बंसल स्टाफ अधिकारी (सिविल),गोविंद शर्मा क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, महाप्रबंधक के तकनीकी सचिव वीके राय,विभागाध्यक्ष (सामग्री प्रबंधन) प्रवीण कुमार, डॉ संतोष तिवारी एरिया मेडिकल ऑफिसर, सुशील कु सिंह कोलियरी सेफ्टी ऑफिसर, तबरेज, वर्कमैन इंस्पेक्टर, अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अधिभार हटाव में लगी विभिन्न संविदा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार नोडल अधिकारी (सीएसआर) द्वारा किया गया।