कुशमी मे महाआरती 24 को, सभी जाति धर्म के लोगों को शामिल होने की गई अपील
भुईमाड़। भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा निरंतर निशुल्क भाव से जनजागरण किया जा रहा है, जनजागरण की कडी मे भगवती मानव कल्याण संगठन के शाखा तहसील कुशमी के कुशमी मध्यांचल बैंक भवन के ऊपर स्थित सभागार में माह के चौथे रविवार को 24 अगस्त को महाआरती का आयोजन किया गया है, महाआरती की शुरूआत 11 बजे से होगीं, जिसमें संगठन से जिले भर के प्रखुम पदाधिकारी शामिल होगें, यह कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण के कार्यकर्ताओं द्वारा भर मे विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा है, सदगुरुदेव परमहंस योजीराज शक्तिपुत्र महाराज के मे माता आदिशक्ति आर्शीवाद स्वरूप महाआरती का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों से सम्मालित होने की अपील गई है।
