कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार, भाजपा विधायक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
सिंगरौली। जिले की सियासत में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। देवसर विधानसभा से भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी के नेता भास्कर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी का कारण मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने विधायक मेश्राम को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। मामले को गंभीर मानते हुए बैढन कोतवाली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। भाष्कर मिश्रा की गिरफ्तारी पर कुछ ने तो इसे सहीं बताया तो वहीं कुछ ने इसे गलत करार दिया है फिलहाल खबर लिखे जाने तक जिला न्यायालय में इसकी सुनवाई चल रही है। न्यायालय ने क्या कहा क्या निर्णय लिया यह तो बाद में ही पता चल पाएगा।
विधायक की लिखित शिकायत पर हुई कार्रवाई
देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भास्कर मिश्रा की टिप्पणी को न केवल अपमानजनक बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बताया। इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत सौंपी, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच की गई और फिर भास्कर मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई। सीएसपी ने यह भी बताया कि भास्कर मिश्रा के खिलाफ इससे पहले भी कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें विभिन्न धाराओं के गंभीर आरोप शामिल हैं।
वायरल वीडियो से मचा था बवाल
कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में मिश्रा ने देवसर विधायक मेश्राम पर व्यक्तिगत और जातिगत स्तर पर टिप्पणी की थी। इस वीडियो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा रोष देखने को मिला।
कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता पहुंचे थाने
भास्कर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता थाने पहुंच कर विरोध किया। पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि भाजपा विधायक ने अपने खिलाफ की गई राजनीतिक टिप्पणी को जातिगत मुद्दे से जोड़कर राजनीतिक दबाव बनवाने की कोशिश की है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इसे कानून और व्यवस्था की जीत बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस तरह की अभद्र और जातिसूचक भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
ज़िले की राजनीति में हलचल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सिंगरौली जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। एक ओर भाजपा ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कांग्रेस पर अनुशासनहीन और असंवेदनशील राजनीति करने का आरोप लगाया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता मिश्रा के समर्थन में खड़े होते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहे हैं।
आगे की कार्यवाही
फिलहाल भास्कर मिश्रा को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यदि और साक्ष्य सामने आते हैं तो धाराओं में इजाफा भी किया जा सकता है।
