भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज निर्माण की पहली प्रक्रिया शुरू
संवाददाता महेशानंद श्रीवास्तव
गाजीपुर: गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण की पहली प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे क्रॉसिंग संख्या 84 बीटी के पास सड़क किनारे 60 मीटर की बोरिंग कर मिट्टी टेस्ट का काम चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने भदौरा यार्ड में किमी संख्या 689/6-8 पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है।
क्रॉसिंग बंद करने की मांग
यह बसमार्गभदौरा-सायर को जोड़ता है और काफी व्यस्त रहता है। डीआरएम दानापुर कार्यालय ने जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्र भेजकर क्रॉसिंग बंद करने की सहमति मांगी थी। जियो टेन्टकन्सल्टेंट कंपनी के सुपरवाइजर अभय कुमार के अनुसार, मिट्टी के लैब टेस्ट के बाद उसी के अनुरूप डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसके बाद टेंडर और निर्माण कार्य शुरू होगा।
लोगों को हो रही थी परेशानी…
इस ओवरब्रिज से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा होगा। वर्तमान में सतरामगंज बाजार, तहसील और विकास खंड मुख्यालय जाने वाले लोगों को रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर घंटों जाम में फंसना पड़ता है। विशेषकर मरीजों को इससे काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों और समाजसेवी संस्थाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है।
ये भी पढ़ें थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता