
एनसीएल ने फाइनेंस विभाग में सर्जरी कर दर्जनभर अधिकारियों का किया अदला बदली
सिंगरौली। एनसीएल ने अपने फाइनेंस विभाग में विभागीय सर्जरी कर कई सीनियर अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सोमवार को कंपनी के महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत एएफएम निगाही के पद पर रहे जीएम फाइनेंस गणेश चंद्र विश्वास का ट्रांसफर कंपनी मुख्यालय किया गया है। उनकी जगह पर एएफएम दुधिचुआ रहे राकेश कुमार को निगाही एएफएम बनाया गया है। इसी क्रम में कृष्णशिला एएफएम सुनील कुमार को अमलोरी एएफएम, अमलोरी एएफएम प्रधान टुडू को दुधिचुआ एएफएम, जयंत के सीनियर मैनेजर मिथिलेश कुमार को कृष्णशिला एएफएम, ककरी के सीनियर मैनेजर अंकुश जायसवाल को ककरी का एएफएम, बीना के सीनियर मैनेजर प्रदीप भन्नारिया को एनएससी एएफएम और एएफएम एनएससी शेरू सरोज को सीडब्ल्यूएस एएफएम बनाया गया है। इसके अलावा फाइनेंस के ही अन्य में सीनियर मैनेजर राकेश कुमार का दुधिचुआ से कंपनी मुख्यालय, मैनेजर धनंजय सिंह का निगाही से कंपनी मुख्यालय, मैनेजर सौरभ शुक्ला का खडिया से निगाही, डिप्टी मैनेजर मो. शकीर का कंपनी मुख्यालय से खड़िया और डिप्टी मैनेजर प्रिंस कुमार का निगाही से दुधिचुआ के लिए ट्रांसफर किया गया है।