
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 10.05.2025 , दिन मंगलवार को एनसीएल की निगाही परियोजना में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुमन सौरभ के मार्गदर्शन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को आयकर की जटिलताओं, दायित्वों एवं सही प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) गौरव बाजपाई की उपस्थिति में आयकर विभाग के अधिकारीगण — पंकज कुमार (आयकर अधिकारी), धर्मेंद्र कुमार (आयकर निरीक्षक), एवं सौरभ अग्निहोत्री (आयकर निरीक्षक) द्वारा कर्मचारियों को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
चर्चा के दौरान एक जिम्मेदार करदाता के रूप में हमारी भूमिका, प्रलोभन में आकर गलत कर विवरण न भरना,आयकर की नोटिस प्राप्त होने पर उठाए जाने वाले कदम, गलत रिटर्न दाखिल करने की स्थिति में लागू होने वाले प्रावधान, केवल पंजीकृत एवं अधिकृत व्यक्तियों से ही आयकर रिटर्न भरवाने,यदि रिटर्न में त्रुटि हो जाए तो स्वेच्छा से सुधार कर उसे सही करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ।
कार्यक्रम में 40 से अधिक कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित कर्मियों ने कर संबंधी अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान आयकर अधिकारियों द्वारा विस्तार से किया गया।
इस दौरान गौरव बाजपेई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता सत्र कर्मियों को कर कानूनों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।