एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना को ‘सीएसआर उत्कृष्टता’ और ‘राजभाषा समावेशिता’ की श्रेणियों में सम्मान प्राप्त हुआ
सिंगरौली :- एनटीपीसी विन्ध्याचल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
यह गौरवमयी सम्मान 17 मई 2025 को तिरुवनंतपुरम में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना को ‘सीएसआर उत्कृष्टता’ और ‘राजभाषा समावेशिता’ की श्रेणियों में यह सम्मान प्राप्त हुआ।
एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार अजय कुमार मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) ने ग्रहण किए।
सीएसआर उत्कृष्टता पुरस्कार एनटीपीसी विन्ध्याचल की उस प्रतिबद्धता को मान्यता देता है, जिसके अंतर्गत उसने स्थानीय समुदायों के समग्र विकास के लिए बहुआयामी पहलों को क्रियान्वित किया है। साथ ही बुनियादी ढांचा विकास, कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक सशक्तिकरण तथा ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान’ के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण में अहम योगदान दिया है। तथा राजभाषा समावेशिता पुरस्कार हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु किए गए प्रयासों का प्रमाण है।
एनटीपीसी विन्ध्याचल ने न केवल अपने कर्मचारियों, बल्कि उनके परिवारों, संविदा कर्मियों और स्कूलों तक राजभाषा के प्रति जागरूकता और सहभागिता का वातावरण निर्मित किया है। ये दोनों पुरस्कार एनटीपीसी विन्ध्याचल की राष्ट्र सेवा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और भी सशक्त बनाते हैं।