एटा मेडिकल कॉलेज में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, सदर विधायक और प्राचार्या ने किया उद्घाटन
संवाददाता अमन अहमद: एटा मेडिकल कॉलेज में जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधायक डेविड वर्मा और प्राचार्या रजनी पटेल ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर CMS एस. चंद्रा ने बताया कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज, सीएचसी और ब्लॉक स्तर तक जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
CMO उमेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की योजना के तहत जनता को सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। प्राचार्या रजनी पटेल ने भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर HOD और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें नशे में धुत युवक ने पुलिस की मोटरसाइकिल उठाई, अब पुलिस तलाश में
