सोरोंजी में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते एएसपी राजेश भारती
ब्यूरो विष्णु रावत
(उ.प्र.) एटा :– जुमा अलविदा की नमाज को लेकर रहेगी सतर्कता: जुमा अलविदा की नमाज को लेकर जिले में कड़ी सतर्कता रहेगी। आज जुमे की नमाज होगी। निर्धारित स्थानों पर ही जुमा की नमाज अदा की जा सकेगी। सड़क पर कहीं भी नमाज नहीं हो सकेगी। पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा और अनुमति के बाद ही किसी समारोह, कार्यक्रम, जुलूस में निर्धारित डेसीबल पर ही लाउडस्पीकर बजाया जा सकेगा। सोशल मीडिया व किसी अन्य माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी तहसीलों और थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
कासगंज। ईद पर्व, जुमा अलविदा और नवरात्र पर्व को लेकर 21 मई तक के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिले की सीमा में धारा 144 के अंतर्गत निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि ईद और नवरात्र पर्व को देखते हुए 21 मई तक धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति व संगठन के द्वारा किसी कार्यक्रम के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे का प्रयास किया गया तो इसे निषेधाज्ञा का उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अस्त्र शस्त्र और विस्फोटक पदार्थों को लेकर नहीं चलेगा और नहीं ही लाइसेंसी शस्त्रों का प्रदर्शन करेगा।
इस निषेधाज्ञा के तहत किसी भी व्यक्ति या संगठन को सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होने, शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करने या किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी धार्मिक पर्व एक-दूसरे के सम्मान में, बिना किसी तनाव या असमंजस के मनाए जाएं।