हड़ताल के चलते वर्तमान सरपंचों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते कई सरकारी काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
ब्यूरो ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- जिले के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है! सचिवों ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया और सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए नारेबाजी भी किया गया।
प्रदेश भर के ग्राम पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।
संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र मौली त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव के समय मोदी सरकार ने पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण का वादा किया था लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया इसी कारण प्रदेश भर के पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
सचिवों का कहना है कि अगर सरकार उनकी एकमात्र मांग पर ध्यान नहीं देती है तो इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।