
आयांशी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में प्रदेश में किया टॉप प्राचार्य ने किया सम्मानित
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे
सिंगरौली। आयांशी विश्वकर्मा पिता जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में मध्यप्रदेश से टॉप कर सिंगरौली जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है।आयांशी विश्वकर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल विंध्यनगर की छात्रा ने एआईएसएसईई की परीक्षा में 300 में से 282 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 471 हासिल किया है।
आयांशी की इस उपलब्धि पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने कार्यालय में छात्रा को शॉल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने आयांशी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि हम सब गौरवान्वित हैं ऐसे ही मन लगाकर पढ़ाई करो और अपने लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त कर पूरे देश में अपने प्रदेश जिले माता-पिता का नाम रोशन करो।
दिल्ली पब्लिक स्कूल विन्ध्य नगर में प्राचार्य जनार्धन पाण्डेय ने विद्यालय में किया सम्मानित और वही प्राचार्य ने बच्ची के मेहनत पर परिवार सहित टीचर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया आयांशी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता दोस्तो को दिया।