उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का जिला स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त… डॉ.गोकुल बंजारे,चंदन
संवाददाता ताम्रध्वज साहू
बेमेतरा – सेवा निवृत्त व्याख्याता एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के लोक प्रिय साहित्यकार, कवि डॉ.गोकुल बंजारे “”चंदन “”को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का जिला स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बेमेतरा द्वारा यह नियुक्ति की गई। गोकुल बंजारे “चंदन “अपने गीत- कविताओं के माध्यम से जिला में आम जन -मानस को साक्षरता अभियान में जुड़कर बेमेतरा जिले को पूर्ण साक्षर बनाने में अपना योगदान देने प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर कवि रामानंद त्रिपाठी, ईश्वर साहू आरुग ठेलका साजा, सुनील झा , दुर्गा शंकर चतुर्वेदी, भुवन दास जांगड़े सिरवाबांधा, संतोष साहू ,दुखु राम साहू मोंहरेंगा, अशोक साहू घोघरा नवागढ़, नरोत्तम लाल साहू मुलमुला, मणी शंकर दिवाकर चंदनु, महेश्वर श्रीवास दही मही,मनोज पाटिल,गुलाब दास मस्तके बनरांका साजा, संतोष परगनिहा बेरला,जीवन दास जांगड़े ,अमीन बंजारे,उदल बंजारे भोथीडीह,बिशाल सिंह धुर्वे बहेरा, रामकुमार टण्डन झाल,प्रधुमन घृतलहरे,खेलु टण्डन चारभांठा बेमेतरा, दादूराम यादव बावा मोहतरा, दिलेश्वर यदु बावा मोहतरा , रघुवीर नेताम,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की है।
ये भी पढ़ें राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी