एमएएच इंटर कॉलेज में अब्दुल गफ्फार के पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
ब्यूरोचीफ पं0कृष्ण बिहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। नगर के एम ए एच इंटर कॉलेज परिसर के सर सैयद हाल में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुदाई खिदमतगार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फैसल ने कहा कि लड़ाई में कोई हारे या जीते लेकिन महान होता हर जाति का है।
हिंसक युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है इसलिए हमें गांधी और उनके अनुयायियों के रास्ते पर ही चल के विश्व में शांति स्थापना करना है इसलिए पूरे प्रदेश में एक माहौल बनाना है और हर स्तर पर ऐसी खुदाई खिदमतगार अर्थात हमें ऐसे लोगों की टीम बनना है जो मानवता का सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें। इस अवसर पर बनारस से आए हुए फादर लखनऊ से हाफिज किदवई आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने आए हुए तमाम अतिथियों को श्रेष्ठ और प्रतिआभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें विभिन्न थाना क्षेत्रों के बैंकों में सघन चेकिंग
